अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम चैंपियनशिप प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड के अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में गुरुवार को राजऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलीट खेल प्रतियोगिता में प्रथम चैंपियनशिप प्राप्त कर स्वर्ण पदक सहित विभिन्न पदक जीतकर नारायणपुर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता में 4-400 मीटर रिले दौड़ में साक्षी चौहान, कविता मीणा, गरिमा जाट, पूजा देवी, 4-100 मीटर रिले दौड़ में जिया जाट, पिंकी कुमारी, लक्ष्मी पांडर, मुस्कान खान, हाई जंप में जिया जाट, ट्रिपल जंप में सुमन जाट, लॉन्ग जंप में सुमन जाट, 100 मीटर दौड़ में पिंकी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में पिंकी कुमारी, 800 मीटर दौड़ में पूजा देवी ने गोल्ड मेडल प्राप्त की। वही 400 मीटर दौड़ में पूजा देवी ने सिल्वर मेडल तथा डिस्कस थ्रो में साक्षी चौहान, शॉटपुट में लक्ष्मी पांडर ने कांस्य मेडल प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूक का संदेश देते हुए प्रत्येक मतदाता को 25 नवंबर को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया है जो प्रथम चैंपियनशिप प्राप्त कर गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक प्राप्त किया है उनको बालिकाओं को सम्मानित किया गया है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एवं रंगोली के माध्यम से संदेश दिया गया। इस मौके पर निदेशक शिशुपाल यादव, सुनीता यादव, अनीता यादव, अनिल स्वामी, नवीन स्वामी, मलखानसिंह, सुनील कुमार शर्मा, प्रहलाद सैनी, रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, नीतू यादव, कुंदन शर्मा, तेजेंद्र पांचाल, रेखा यादव, मुकेश शर्मा, राकेश वर्मा, सावित्री देवी सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।