कैथ लैब का उद्घाटन समारोह 10 फरवरी 2024 को आयोजित
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राजमार्ग स्थित आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हॉस्पिटल में शनिवार को कैथ लैब का शुभारम्भ किया जायेगा। प्रबंधक राजेन्द्र कसाना ने बताया कि कैथ लैब से हार्टअटैक मरीजों को जीवनदान मिलेगा एवं इसमें मेडिसिन विभाग, प्रसूति विभाग, कार्डियोलॉजी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, सभी प्रकार के जटिल ऑपरेशन जैसे विभागों में अत्याधुनिक सुविधायें एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध रहेगी। यह कोटपूतली-बहरोड़ जिले का पहला ऐसा हॉस्पिटल है जिससे हार्टअटैक मरीजों को जीवनदान मिलेगा। वहीं रोगियों को 24 घंटे आपातकालीन सेवायें, जनरल फीजिशियन एवं सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति व नि:संतानता विशेषज्ञ सेवायें, शिशु रोग, पेट एवं लीवर रोग, लैब एवं मेडिकल वेंटीलेटर आईसीयू, बच्चों के आईसीयू, एनआईसीयू सुविधायें भी उपलब्ध होगी। कैथ लैब का शुभारम्भ संत रामरतन दास, गुरुदास महाराज, डॉ. सतीश यादव, डॉ. पूनम यादव, डॉ. संजय खण्डेलवाल द्वारा किया जायेगा