पावटा MDR सड़क कि हालातों को लेकर ग्रामीणों ने 4 सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Feb 2, 2024 - 19:33
 0
पावटा MDR  सड़क कि हालातों को लेकर ग्रामीणों ने 4 सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) नारेहडा -पावटा MDR  सड़क कि हालातों को लेकर ग्रामीणों ने धर्म सिंह यादव अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक विभाग कोटपुतली  को 4सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ने सभी मांगों को वाजिब बताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। मुख्यतया मांग ये रहीं

  • 1-  नारेहडा से पावटा तक MDR सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। गांवों में घरों व मकानो से पानी कि निकासी सड़क पर कर दी गई है। जिससे रोज़ हादसे हो रहे। वाहनों के आवागमन से  गंदे पानी के छींटों से कपड़े ख़राब होने के साथ-साथ सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर रूडी, गोबर, ईंधन जगह-जगह पर डाल कर अतिक्रमण किया हुआ है।
  • 2- सड़क पर रोडी,डस्ट  मिट्टी पड़ी हुई है खनन सामग्री के ओवरलोडिंग वाहनों से पत्थर व डस्ट से पैदल व मोटरसाइकिल चलने वाली पट्टी का तो नामोनिशान ही मिट गया है। बिलायती कीकरो ने सड़क को धेर लिया है।
  • 3- खडब स्कूल के पास पानी भरा रहता है। मीरापुर नला में पुलिया के उपर बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है जहां मोटरसाइकिल व छोटे वाहनों का रोज हादसे होते रहते है। मीरपुर क्रेशर ज़ोन कि लापरवाही से तो सड़क का नामोनिशान ही मिटा दिया है। सड़क पर डस्ट जमीं रहतीं हैं।
  • 4- द्वारिकापुरा में पानी भरा रहता है मैन स्टैण्ड पर पानी कि पाइप लाइन के लिए सड़क को उखाड़कर गड्ढों में तब्दील कर दिया गया है। रामपुरा गांव में हमेशा पानी भरा रहता है जहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।इस पानी में आये दिन वाहन ख़राब हो कर खड़े रहते हैं। उक्त सभी मांगों का  ज्ञापन पूर्व में बहुत बार दिये जा चुके है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं। अब न ई सरकार से उम्मीद है कि जनहित में कुछ होगा।। इस सड़क को बनवाने केलिए गांव शुक्लावास में बहुत लम्बे समय तक धरना प्रदर्शन हुए तो ये सड़क बनाई गई। अब इसके सार सम्भाल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।। आज़ राधेश्याम शुक्लावास सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पंच भागीरथ गुर्जर , रामजीलाल सैनी, बनवारीलाल शास्त्री, सहित अन्य गांवों से लोग साथ रहें।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................