सरपंच संघ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
नारायणपुर () सरपंच संघ राजस्थान गुरुवार को अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर नारायणपुर उपखंड सरपंच संघ अध्यक्ष भागीरथ सैनी की अध्यक्षता में एसडीएम डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर व डीएसपी सुनील जाखड को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा | सरपंच संघ ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों में आ रही वित्तीय एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया | जिसमे राज्य वित्त आयोग 2022-23 और मनरेगा सामग्री बकाया भुगतान अटका हुआ हैं, जिनका भुगतान शीघ्र जारी किया जाए | जल जीवन मिशन योजना का संचालन व संधारण जलदाय विभाग को दिया जाए | लंबित पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास की अनुदान राशी बढाकर प्रतीक्षा सूची शीघ्र निकाली जाये | मनरेगा में श्रमिकों को ऑनलाइन हाजरी में आ रही समस्या को ऑफलाइन उपस्थिति अनुमत की जावें | खाद्य सुरक्षा योज़ना को केंद्र सरकार द्वारा जनसंख्या 2011 के आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किया जाता हैं, जो कि वर्तमान जनसंख्या के आधार पर रेशों बढ़ाकर तय किया जाना चाहिए | सरपंचो का मानदेय बढ़ाकर 20 हजार रूपये किया जाए तथा सरपंच का कार्यकाल पूर्ण होने पर अंतिम मानदेय कि 50 प्रतिशत राशी पेंशन के रूप में भुगतान करने का प्रावधान किया जावें | ज्ञापन के दौरान विजयपुरा सरपंच मोहन लाल, कोलाहेडा सरपंच अमिता यादव, सरपंच गणेश जाट, चतरपुरा सरपंच नीरज तौंगरिया, बुर्जा सरपंच कबूल चन्द वर्मा, मुण्डावरा सरपंच सहित अनेक सरपंच मौजूद थे |