कार्यालय और किसान सेवा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
वैर भरतपुर ..,.गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आज़ सुबह 9.35 बजे,कार्यालय उप निदेशक उद्यान भरतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के बाद प्रगति की समीक्षा करते हुए उप निदेशक उद्यान को निर्देशित किया गया कि प्राप्त बजट को शत प्रतिशत उपयोग करते हुए किसानों से प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए स्वीकृति जारी करें और उद्यान विभाग की योजनाओं का किसानों को वास्तविक लाभ पहुचाएं ।
पंचायत समिति सेवर के किसान सेवा केन्द्र सेवर, बांसी खुर्द, पंचायत समिति नदवई के डहरा, पंचायत समिति वैर के हलैना तथा पंचायत समिति भुसावर के उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक्षक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका तथा विभागीय अभिलेखों की जांच की गई।
किसान सेवा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ साथ हाईटेक उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया गया। पंचायत समिति सेवर के गांव लुलहारा में मधुमक्खी पालन, पंचायत समिति वैर के गांव आमौली में बेर तथा अमरूद के बगीचों, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र तथा लो टनल का अवलोकन किया गया। पंचायत समिति भुसावर के गांव नेवाड़ा में लो टनल में तरबूज की खेती, प्लास्टिक मल्च, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र, अमरूद बेर के बगीचों का अवलोकन किया गया। गांव हिंगोटा में बेर का बगीचे तथा बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र और गांव सलेमपुर में सौर ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन किया गया।