नगर कस्बे के वार्ड नंबर 23 में पिछले 40 साल से जर्जर हालत में पड़ी पाइपलाइन को पार्षदों ने कराया ठीक
नगर (भरतपुर, राजस्थान) नगर कस्बे के वार्ड नंबर 23 मैं पिछले 40 साल से जर्जर हालत में पानी की लाइन तो थी लेकिन उसमें कभी पानी नहीं आ पाया इसके चलते स्थानीय लोगों ने कई बार कई बार प्रयास भी किए लेकिन उस पाइप लाइन में पानी आने का सपना सपना ही रह गया जिसको देखकर नगर पालिका नगर के पार्षद पवन चोथानी वह पार्षद शिवा गजिया ने लोगों की समस्याओं को देखा और सुना और महसूस किया तो बोले कि स्थानीय लोग हमारा सोडा भी साथ दे दो निश्चित रूप से इस समस्या से निजात मिल सकती है वहां की महिलाएं आगे आई एक साथ आवाज उठाई और विभाग के अधिकारियों से बार-बार संपर्क कर समस्या का समाधान निकाला और वहां लगी पुरानी पाइप लाइनों को हटवा कर नई लाइन डलवाने के लिए लेवल लगवाई और वहां के स्थानीय लोगों की मदद से इस कार्य को पूर्ण कराया वार्ड नंबर 23 के पार्षद पवन चौधरी ने और जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात और दिन पानी पहुंचाने का प्रयास में लगे हुए थे जो कि सफल हो गया जलदाय विभाग के जेईएन राहुल अवस्थी का भी इसमें विशेष सहयोग रहा इस कार्य की सफलता के बाद माह के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई स्थानीय महिलाओं द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया