राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन ने लाभार्थी उत्सव के तहत लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लाभार्थी सहित आमजन को दिखाया कार्यक्रम
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में स्थानीय प्रशासन के तत्वावधान में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव के तहत लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर ब्लांक स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के करीब 2 लाख लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों से योजनाओं के फायदों को लेकर सीधे बातचीत भी की। कार्यक्रम में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पुरानी पेंशन बहाली, उड़ान योजना, स्कूटी वितरण योजना, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, योजना शामिल है। कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेश जाटव, खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया,बीसीएमएचो बी.एल.मीणा, भुसावर खंड विकास अधिकारी मोहनलाल मुदगल, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेश गुप्ता, सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।