नकली डीजल पैट्रोल के अवैध कारोबार की सूचना पर कार्रवाही
भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (21 अक्टूबर) रूपवास बयाना रोड पर गांव निभेरा के पास एक बाडे में नकली डीजल पैट्रोल बनाने का अवैध कारोबार होने की सूचना पर प्रशिक्षु महिला आरपीएस अधिकारी एवं थाना रुदावल की थाना प्रभारी पूनम चैहान के नेतृत्व में कार्रवाही की गई।इस कार्रवाही से इस कारोबार से जुडे लोगों में भगदड मच गई। पुलिस के अनुसार इस बाडे में केरोसीन से डीजल पैट्रोल बनाकर अवैध कारोबार किए जाने की सूचना मिलने पर जांच की कार्रवाही की गई। जांच के दौरान पाया गया कि वहां एक जने ने बी क्लास पैट्रो प्रोडक्ट का स्टोरेज करने का लाइसेंस ले रखा है। जिसका इस बाडे में प्लांट था। यह लाइसेंस एमटीओ व एसएन एवं ल्यूब आॅयल आदि के स्टोरेज से संबंधित बताया। पुलिस ने भरतपुर से रसद विभाग की टीम बुलवाकर वहां मिले पैट्रोल पदार्थों व तेल के सैम्पल लिए है। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब रहे इस इलाके में अवैध खनन का बडा कारोबार और इस कारोबार में भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्राॅली, ट्रक, जेसीबी, क्रेन, अन्य मशीने व मोटर वाहनों का उपयोग होता है। जिनके संचालन के लिए काफी मात्रा में डीजल व पैट्रोल की आवश्यकता होती है
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट