महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगवाने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कोटपूतली ने विद्यार्थियों एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा यहां के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय परिसर में लगवाने के लिये प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक अनमोल गोयल ने बताया कि कोटपूतली क्षेत्र में कहीं पर भी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित नहीं है। कोटपूतली में सैकड़ों छात्र एवं छात्रायें अध्ययन करने के लिए ग्रामीण अंचल से शहर में आते है। उनके लिये स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा प्रेरणा का स्त्रोत बन सके तथा स्वामी विवेकानन्द का कोटपूतली से विशेष लगाव भी रहा था इसलिये विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा 12 जनवरी से पूर्व जल्द से जल्द स्थापित करवाई जाये। इस दौरान नगर मंत्री हर्षित सोनी, भीमसिंह पायला, कार्यकारिणी सदस्य देवराज गुर्जर, भविष्य शर्मा, चंचल, कशिश टेलर, तनीषा सैन, सुनिता सैनी, मोहित, विशाल, राहुल गोयल समेत अन्य मौजूद रहे।