अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
कोटपूतली कस्बे राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय,में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 फरवरी से आरंभ होकर 29 फरवरी, 2024 तक आयोजित हो रही है।प्रतियोगिता के दूसरे दिन कोटपूतली बहरोड जिला के अंतर्गत छात्र वर्ग की युगल एवं एकल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली, राजकीय महाविद्यालय बहरोड एवं राजकीय महाविद्यालय पावटा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में राज कुमार, पी.टी.आई., राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमाई एवं देशराज बुनकर, पी.टी.आई., महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय फौजावाली ने निभाई। प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेल भावना के साथ खेलते हुए आपस में मित्रता का व्यवहार करने को कहा। साथ ही महाविद्यालय की खेल परंपराओं का सकारात्मक निर्वहन करना है। छात्र वर्ग में युगल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बहरोड एवं तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय, पावटा रहे। छात्र एकल वर्ग बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुलश्रेष्ठ बी.एस.सी. प्रथम सेंमेंस्टर (राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली), द्वितीय स्थान पर अनुप बी.एस.सी. प्रथम सेंमेंस्टर राजकीय महाविद्यालय बहरोड तथा तृतीय स्थान पर लक्की धानका बी.एस. सी. प्रथम सेंमेंस्टर राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली ने प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और असफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। खेल सचिव सुरेश कुमार यादव ने महाविद्यालय की खेलकूद गतिविधियों के बारे में बताया। खेल प्रभारी मालीराम मीना ने अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का परिचय दिया। इसके अंतर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बताया।इस अवसर पर डॉ उर्मिल महलावत, डॉ मधु नागर, डॉ पी सी जाट, रघुवीर सिंह, डॉभरतलाल मीना, डॉ बाबूलाल मीणा, डॉ खेमचंद गुर्जर, डॉ प्रभात शर्मा, शुभलता यादव,जितेन्द्र यादव, डॉ. इन्द्रजीत यादव आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
- बिल्लूराम सैनी