विद्यार्थियों को बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ
बानसूर (भारत कुमार शर्मा ) :-
सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम द्वारा बानसूर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर जसवंत माध्यमिक विद्यालय बानसूर में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में अबूझ सावों के सीजन में बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह कानून जुर्म हैं। वहीं ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है जिसके लिए समुदाय में जागरूकता लाना अति आवश्यक है। शादी के सीजन में राजस्थान में बहुतायत में बाल विवाह होने की संभावना अधिक रहती है। बाल विवाह में शामिल होने वाले नाई, बाराती, पंडित, टैंट वाले व किसी भी प्रकार से बाल विवाह में शामिल व सहयोग करने वाले लोगों को कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। ऐसा कहीं भी पाए जाने पर नजदीकी पुलिसथाना या बाल आश्रम या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या उपखंड प्रशासन को सूचित करने के बारे में बच्चों को को जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ शशिकांत बोहरा , निर्देशक जसवंत सिंह यादव , प्रिंसिपल धर्मपाल सिंह एवं समस्त स्टाफ हेमंत शर्मा , राघवेंद्र शर्मा , राजकुमार शर्मा , ममता यादव , सुरभि जोशी , अभिषेक शर्मा व एसएमजीसी (बाल आश्रम) कार्यकर्ता मौजूद रहे ।