कृषि महाविधालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
कोटपूतली के ग्राम कंवरपुरा स्थित कृषि महाविधालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के 05 वें दिन शनिवार को डी 2 डी स्वास्थ्य व निरोग केन्द्र दौसा द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में डॉ. सचिन खण्डेलवाल ने छात्र व छात्राओं को शारीरिक व मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. शुभम ने बीमारियों के लक्षण व उपचार की जानकारी दी। शिविर में विधार्थियों व स्टॉफ की स्वास्थ्य जाँच की गई। कॉलेज के डीन डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने टीम का आभार व्यक्त किया। डॉ. विजय कुमार ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ.सुरेन्द्र कुमार ने स्वस्थ्य रहने के उपयोगी टिप्स बताये। इस दौरान डॉ. तरूण जाटवा, डॉ. पार्वती दीवान, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सुशीला ऐचरा, डॉ. नीरज मीणा, डॉ. पुरूषोत्तम शर्मा, ओमेश कुमार, दुल्लाराम कुमावत, डॉ. विजय सिंह यादव, सरजीत, भूपेन्द्र समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। संचालन अन्जू खंगारोत ने किया।