सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च,भय मुक्त होकर मतदान करें - जाखड़
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे में विधानसभा आम चुनावों के मद्देनजर में बानसूर सीओ सुनील जाखड़ के नेतृत्व में सीआईएसएफ जवानों के साथ पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला। नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। बानसूर सीओ सुनील जाखड़ ने बताया की बानसूर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में हो।जिसको लेकर बासदयाल थाना क्षेत्रों व नारायणपुर थाना क्षेत्रों में सीआईएसएफ जवानों के साथ पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। इसी दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है। सीसीटीवी कैमरों की नजर आप पर लगी है। नागरिक आचार संहिता का पालन करें। एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले का बख्शा नहीं जाएगा। साथ संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई और मतदाता किसी भी प्रत्याशी के दबाव में न आकर निर्भीक होकर मतदान करें। बासदयाल थानाधिकारी अजय सिंह नारायणपुर थानाधिकारी सत्यनारायण सहित पुलिस जाब्ता मौजूद था