16 नवंबर गुरुवार को सुमेरपुर के 230बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता करेंगे होम वोटिंग
तखतगढ़ (पाली/ बरकत खा) सुमेरपुर विधानसभा में कुल 230 मतदाता है जिसमें 80 वर्ष या उससे अधिक के व दिव्यांग मतदाता है। वे 16नवंबर से 21नवबंर तक होम वोटिंग करेंगे। दरअसल,निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार 80 वर्ष व उससे अधिक के मतदाताओं के साथ ही 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई है।
इनमें से कई मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है। इन मतदाताओं को अब प्रत्याशियों ने रिझाना भी शुरू कर दिया है।मतदाताओं तक प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं। प्रत्याशियों ने होम वोटिंग करने वाले मतदाताओं की सूची भी जिला निर्वाचन आयोग से मांगी है। साथ ही, प्रत्याशी इन होम वोटर्स तक इसलिए भी पहुंच रहे हैं क्योंकि बुजुर्ग मतदाता जिस भी पार्टी को वोट करेंगे। उनका पूरा परिवार भी उसी मानसिकता के आधार पर वोट करेंगे। ये सभी मतदाता 16 से 21 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे।घर से वोट डालने वाले मतदाताओं से संपर्क कर उनसे वोट डालने के लिए कहा जाएगा। तय तिथि तक वोट नहीं डालते है तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र का मतदाता बूथ पर जाकर मतदान के लिए पात्र नहीं होगा, क्योंकि ऐसे मतदाताओं के नाम के आगे पहले से ही पीबी अंकित कर दिया जाएगा।