सफाई न होने से गांव की सड़क पर बह रहा गंदा पानी जालोर जिले आहोर उपखंड की ग्राम पंचायत पादरली में प्रशासन की अनदेखी
तखतगढ (बरकत खा)
सफाई न होने से गांव की सड़क पर बह रहा गंदा पानी
तखतगढ़ / जालौर जिले आहोर उपखंड की ग्राम पंचायत पादरली में प्रशासन की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नाले-नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत पादरली में प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन अभियान केवल फाइलों में ही दब कर रह गया है। गांव में नियमित सफाई न होने से सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन लोगों की कोई सुनता नहीं है। जिससे गांव में सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। सड़कों पर पानी भरे रहने से संक्रमण फैलने का खतरा अब गांव वालों को सता रहा है। ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पादरली मैंन रोड़ एक विधालय पडता है विधालय के बच्चों को भी इसी किचड़ गुजना पड़ता है बच्चों को परेशानियां उठानी पड़ती है