मां शाकंभरी के जयकारों के साथ देश विदेश में भी लगाई जा रही है मैया की चुनरी के बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शाकंभरी की विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई है l आगामी 25 जनवरी को उदयपुरवाटी कस्बे से शाकंभरी सकराय धाम तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर अभी से तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई है l कस्बे में शुक्रवार को कुआं नवोडा पर गणेश सैनी के घर मकान के मुहूर्त के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां लगाई ,l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी एवं प्रकाश सैनी रामसागर ने जानकारी देते हुए बताया की मां शाकंभरी के चुनरी के बूटी लगाने का काम उदयपुरवाटी कस्बे सहित कई राज्यों एवं देश-विदेश में भी जोरों पर चल रहा है l
मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक मां की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो चुकी है l
मूलचंद सैनी के अनुसार जो भी अपने घर मैया की चुनरी के बूटी लगाएगा मां उसके मनोकामना जरूर पूर्ण करेंगी l मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ,प्रकाश राम सागर, मनोज, रामस्वरूप सैनी ,नितेश सैनी, सुभाष सैनी विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं l कुआं नवोडा पर गणेश सैनी के घर मकान के मुहूर्त के दौरान मीरा देवी, मंजू देवी , नाथी देवी ,बनारसी देवी, विमला देवी ,सुमित्रा देवी, संतोष ,किरण ,कमला व अनय सहित कई महिलाओ ने मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत गाकर बूटियां लगाई और अभियान की शुरुआत की l