जोधपुरा में स्व फताराम मीना की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

मानवता के इस अनुठे कार्यक्रम के लिए वक्ताओं ने जिला अध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा ओर उनके परिवार की जमकर तारीफ की

Dec 26, 2023 - 19:08
 0
जोधपुरा में स्व फताराम मीना की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

 उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरा में सोमवार को स्व फताराम मीणा की 23 वीं पुण्य स्मृति में तीसरा निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन  स्वर्गीय फताराम मीणा के पुत्र रत्न लाल मीणा पुर्व प्रधानाचार्य, किशोरीलाल मीणा कांटेक्टर मुम्बई , नारुराम मीणा चीफ ओ एस जयपुर,उदय सिंह इंजिनियर,डा . परमवीर मीणा वरिष्ठ अध्यापक दिल्ली, पुष्पेन्द्र मीणा ने आर आई युके,चारु सिंह,किर्तिका सहित जोधपुरा परिवार के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भगवाना राम सैनी ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा,टोड़ी के पूर्व सरपंच खाली राम,पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा, मीणा समाज के पुर्व तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा,गुड़ा के पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, शेर सिंह मीणा, पप्पू राम मीणा, विक्रम मीणा, कैलास मीणा, जितेन्द्र बल्डोदिया,भवानी सिंह, शंकर लाल सैनी,सरपंच रोहित सैनी,भामाशाह जगदीश मीना टोडी,प्रिंसिपल छाजूराम सैनी,जगदीश सैनी,उप सरपंच सुमन देवी, मुलचंद सैनी पोंख,पूर्व सरपंच रामचंद्र सराय, धर्मेन्द्र मीणा सरपंच प्रतिनिधि सराय, विकास शर्मा प्रधानाचार्य,बचनाराम नांगल,होशियार मीणा बामलास समाजसेवी सांवरमल सैनी,युवा नेता बीएल सैनी,लालचंद सैनी सुरपुरा, सोनाराम उदयपुरवाटी , मदनलाल लोनावाला छोटूराम, विक्रम नाड़ा, महावीर उग्रवाली, चौथमल नओनआलआ, मुकेश डेगाला, सुरेश मीणा जोधपुरा, ख्यालीराम कुमावत,बेगराज महरानिया, हजारीलाल मेघवाल, पप्पू राम सैनी,इंद्रसिंह मोकावत हरिसिंह शेखावात,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिविर में डा.विनोद कुमार ढाका,डा. चंचल गुप्ता, डा अशोक कुमार गोठवाल,डीएस चौधरी नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित कई चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में चिकित्सकों की टीम के अलावा लालचंद सैनी, ईन्द्राज मीणा, प्रेम चंद महरानिया, का भी योगदान रहा । कैंप में 485 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 195 को चश्मा दिये गये तथा 40 रोगियों को आंखों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 195 लोगों ने दंतरोग विशेषज्ञय डा से प्रामर्श लिया 185 लोगों ने शल्य चिकित्सा का लाभ लिया। इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों का साफा और माला के द्वारा अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................