विधानसभा वैर से नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली की सराहनीय पहल
किसानों को दिन में बिजली देने तथा भुसावर- छोकरवाड़ा सड़क मार्ग से डिवाइडर हटाने को लेकर उच्च अधिकारियों से की वार्ता
वैर- राजस्थान में हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिले भारी जनसमर्थन के बाद अभी राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित नही हुआ है लेकिन विधायक पद की शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में लग गये हैं और जनता पर अपना पहला इम्प्रेशन डाल रहे हैं। ऐसा ही नजारा अब वैर विधानसभा में देखने को मिला है जहां भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली ने विधायक बनते ही किसानों को क्षेत्र में बिजली दिन में देने के लिये बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता की है और आदेश पारित करवाने का कार्य किया है। जहां उन्होने कहा कि हाड़ कपाती ठंड में किसान रात में खेतों में पानी देने को मजबूर है। इसलिए किसानों को खेतों में दिन में बिजली दी जाए ताकि धरती पुत्रों को कोई कष्ट ना हो। वहीं विधायक बहादुर सिंह कोली द्वारा कस्बा भुसावर की समस्या बने छौंकरवाडा सडक मार्ग पर लगाये गये डिवाइडरों को भी हटवाने को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलकर आदेश पारित करवाये गये हैं। जिससे सड़क मार्ग पर आये दिन डिबाइडरों के कारण हो रहे सडक हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। विधायक कोली के तुरंत फैसलों को लेकर क्षेत्र के किसानों तथा क्षेत्र वासियों ने उनकी काफी प्रशंसा की है। विधायक कोली ने कहा कि जनता ने जो भरोसा भाजपा व मुझ पर जताया हैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जनता की सेवा करना मेरा हमेशा मकसद रहेगा।