नगर के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
नगर(भरतपुर,राजस्थान) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह के निर्देशन में नगर कस्बे में दिनांक 21 सितंबर व 23 सितम्बर को पेट्रोल पम्पो पर हुई लूट की वारदात को गम्भीरता दे लेते हुए हिम्मत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क़ामा, रघुवीर सिंह कविया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग, रोहित कुमार मीणा, सीओ नगर, आशीष सीओ डीग, थानाधिकारी हरलाल मीणा नगर, शिवलहरी थानाधिकारी पहाड़ी, रामनरेश थानाधिकारी थाना कैथवाड़ा, विनोद थाना आधिकारी थाना खोह में टीम क्यूआरटी ,एसओजी व स्पेटल टीम के सहयोग से व 100 पुलिस जवानों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ मनोज पुत्र रामजीत जाती गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गाँव पेंड़का थाना नगर, दूसरा आरोपी नरेश पुत्र बलराम जाती गुर्जर उम्र 23 साल गाँव बरखेड़ा साद थाना सीकरी जिन पर पूर्व में लूट,चोरी, नकबजनी के कुल 18 मुकदमे दर्ज है। जिनके ख़िलाफ़ पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज है को आज आज गिरफ्तार किया है।
आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र उर्फ मनोज दिनांक 30 अगस्त को जेल से बाहर आया था ,इनके द्वारा दिनांक 21 को अलवर रॉड पर मौजूद पेटोल पम्प पर व 23 सितंबर को डीग रोड गाँव बुर्जा के पास एसआर पेट्रोल पम्प पर लूट की थी आरोपी मनोज उर्फ जीतू ने सोशल मीडिया थाना नगर क्षेत्र में मौजूद पेट्रोल पम्पो के मालिकों को 20 हजार रुपये प्रति माह न देने पर जान दे मारने की धमकी दी ।