2 दिन की बारिश से बांध बरेठा में आया 215 एमसीएफटी पानी: 6 साल में पहली बार देखने को मिला यह नजारा
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) भरतपुर जिले का जीवनदायिनी कहलाने वाला जिले का सबसे बड़ा बांध बारेठा मे 2 दिन की बारिश के दौरान 215 एमसीएफटी पानी की आवक हुई है इस बांध का गेज 1083 एमसीएफटी से बढ़कर 1298 एमसीएफटी पहुंच गया है 2 दिन में भारी बरसात के कारण 215 एमसीएफटी पानी आया है ऐसा नजारा वर्ष 2016 के बाद इस बार सितंबर में 2 दिन की बरसात से नजर आया आया है बांध में पानी की अच्छी आवक होने से इस बार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है लगातार 3 दिन से डांग क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही है इससे बांध में पानी की आवक अच्छी बनी हुई है।।
बांध बरेठा में पानी की अच्छी आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है पानी की आवक पर निगरानी रखी जा रही है उल्लेखनीय है कि बंद बरेठा का निर्माण 1892 में रियासत काल में हुआ था इसका निर्माण क्षेत्रीय सिंचाई सुविधा के लिए करवाया गया था इसकी केचमेंट एरिया 160 वर्ग किलो मीटर है इसमें करौली जिले की डांग से बारिश का पानी आता है इस पानी से लोग रवि की फसलों मे लाभ प्राप्त कर सकेंगे