विधायक और तहसीलदार ने रामगढ क्षेत्र में फसल खराबे का लिया जायजा लिया
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र में पिछले 5 दिन लगातार हुई झमाझम बरसात से बाजरा, नरमा, प्याज, की फसल चौपट हुई फसल का रवाना को विधायक साफिया जुबेर और तहसीलदार ने पूठी, अलावड़ा, चौमा, टीकरी सहित अनेक गांवों के खेतों में जाकर फसल नुकसान को देखा। और माना कि अनेक खेतों में प्याज की फसल 60 से 100 % तक नष्ट हो चुकी है। इसी प्रकार बाजरा की फसल जो कि काट कर खेत में पड़ी थी और खडी़ है उसकी बालियों के अधिकतर दाने हरे हो चुके हैं। शेष दाने सूखने के बाद काले हो जाऐंगे। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसके लिए तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने अलावडा आई एल आर रामेश्वर दयाल और अलावडा पटवारी सोनू मीणा को अलावडा़ बुला प्रत्येक गांव के फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए। मीडिया द्वारा फसल खराबे के बारे में विधायक साफिया जुबेर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैंने आज कई गांवों का दौरा किया है जिसमें अलावड़ा और चौमा गांव में भारी नुकसान हुआ है कई खेतों में तो सौ पर्सेंट तक फसल नष्ट होने दिया।बाजरे की खडी फसल की बालियों में बाजरा हरा हो गया है। मैं आज जयपुर जा रही हूं और खडी फसल खराबे का नमुना साथ ले जा रही हूं जो कि मुख्यमंत्री महोदय को दिखाऊंगी।
तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने भी क्षेत्र में फसल नुकसान को देखा और माना कि कुल मिलाकर 40 से 50% तक नुकसान हुआ है। विधायक और तहसीलदार के जायजा लेने के दौरान ग्राम पंचायत अलावडा सरपंच जुम्मा खान ,पंच आसम खान और चौमा सरपंच रघुवीर सैनी, आमीन खान अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।