रामगढ़ में चबुतरे पर पूजा करने पर चाचा-ताऊ के परिवार भिड़े: घायल अलवर रैफ़र
अलवर (राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के किला मोहल्ले में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे चबुतरे पर पूजा करने को लेकर चाचा- ताऊ के परिवार भिड़ गए। डंडो से एक दूसरे के सिर फोड़ दिए । बीच-बचाव करने आए दो बजुर्ग भी गंभीर घायल हो गए। जिनको अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की परिजन महिला बीना ने बताया कि उनके घर के बाहर सालों पुराना चबुतरा है। जिस पर देवी-देवताओं की पूजा करते आए हैं। मंगलवार सुबह पूजा करने के लिए निरंजन सैनी, ओमप्रकाश सैनी और जमना सैनी चबुतरे पर थे। तभी चाचा ससुर के पक्ष के युवक संदीप, लच्छू, अर्जुन व रोशन ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमे निरंजन सैनी, ओम प्रकाश सैनी और जमुना सैनी के गंभीर चोट लगी है। जिनको रामगढ़ से अलवर जिला अस्पताल में रैफर किया है। दूसरे पक्ष के बुजुर्ग भी घायल हुए हैं।
पुरानी रंजिश, पुराना चबुतरा
परिजनों ने बताया कि चबुतरा सालों पुराना है। जिस पर पूजा होती है। अब परिवार के लोग ही पूजा करने से रोकने लगे हैं। एक तरह से पुरानी रंजिश भी है। अब अचानक पड़ों की टहनी व लाठी से हमला कर घायल कर दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।