हाय रे महंगाई: सब्जियों में आई रिकार्ड तोड़ तेजी टमाटर 150 के पार रसोई का बजट बिगाडा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) नवीन जिला खैरथल में इन दिनों सब्जियों में आई रिकार्ड तोड़ तेजी ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया। खैरथल की सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की तेजी ने बजट गड़बड़ा दिया।थाली से टमाटर लुप्त हो गया है।इन दिनों सब्जी मंडी में टमाटर 160 रुपए प्रति किलो का है। सब्जी विक्रेता भी अब किलो के भाव के स्थान पर पाव बताने लगे हैं। लोगों में टमाटर को लेकर चर्चाएं भी होने लगी है। एक माह पूर्व टमाटर दस रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा था। लेकिन मानसून पूर्व आई बरसात ने खेती में सब्जियों की बाड़ी को खत्म कर दिया। दूसरी ओर टिन्डे सौ रुपए, गोभी साठ से अस्सी रुपए,अदरक 250 रुपए,घीया चालीस रुपए,तुरई साठ रुपए,बैंगन चालीस रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। सब्जी मंडी में आए खरीदारों ने बताया कि इन दिनों सब्जी की अपेक्षा आम से रोटी खाने लग गए हैं। खैरथल सब्जी मंडी में आम के भाव सौ रुपए के दो किलो से ढाई किलो का है।