सकट के बांके बिहारी मंदिर में आयोजित जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Sep 9, 2023 - 15:34
Sep 9, 2023 - 17:33
 0
सकट के बांके बिहारी मंदिर में आयोजित जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीना) सकट कस्बे में स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में श्री बांके बिहारी जी महाराज का रात्रि जागरण आयोजित हुआ। मंदिर के महंत संत देवा दास त्यागी महाराज ने बताया की जागरण की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायक कलाकार गोपाल पांचाल व पप्पू सोनी ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन गाकर की वही गायक कलाकार बाबूलाल चौबे व  हरिमोहन झालानी ने श्याम जी का भजन रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर व बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही भजन संध्या के दौरान गायक कलाकार हरि शंकर गुरुजी, महेंद्र छीपी, सुदामा मीणा व ओमप्रकाश सैनी राजपुर बड़ा आदि कलाकारों ने भी श्याम जी हनुमान जी श्री राम जी शिव जी आदि  देवी देवता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेशकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबुर कर दिया इस दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित श्री बांके बिहारी जी राधा जी हनुमान जी, गणेश जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। रात्रि जागरण का समापन भगवान की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को पंजूरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौक़े पर सत्यनारायण माहेश्वरी, मोहन विजय,गोपाल पारीक, रामकेश मीणा, किशन लाल मीणा,भरत लाल मीणा, रितु जैमन,ओम प्रकाश चौधरी, राजेंद्र मीणा, सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow