अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
* रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 4 सीएचसी को मिली एसी एंबुलेंस*
* रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर खान के विधायक कोटे से 4 सीएचसी को 29.80 लाख रु की लागत से चार एसी एंबुलेंस दी गई यह एंबुलेंस विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगांवा ,बड़ौदा मेंव तथा गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई हैं
*झूठी सूचना देने पर शान्तिभंगचार में गिरफ्तार*
*लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी अजीत सिंह के अनुसार पैसे के लेन, देन को लेकर सामान्य झगड़ा हुआ लेकिन सूचना गोली चलने की झूठी दी गई।शांतिभंग में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा 48 पव्वे सहित एक जने को गिरफ्तार किया गया है।
*सदर पुलिस का खुलासा * पारिवारिक विवाद में हुई थी हत्या*
*सदर थानाप्रभारी रामनिवास मीणा के अनुसार हाजीपुर गांव के बाजरे के खेत में मिली लाश की गुत्थी सुलझा ली गई है।गिरफ्तार सोनपाल उर्फ सोनू और निरुद्ध बालपचारी ने पूछताछ में स्वीकारा की पलटू राम की पारिवारिक विवाद के चलते गला रेत कर हत्या की गई और लाश को बाजरे के खेत में पटक कर गांव में छुप गए।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
*नोगावा में 88 लीटर अवैध शराब *
*नोगावा थानाप्रभारी मोहन सिंह के अनुसार अलग अलग जगह से दलवीर,मनोज कुमार,सुभाष चंद और गुरुदीप सिंह को 88 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है।
*विस्फोटक सामग्री जब्त*दो गिरफ्तार*
*चोपानकी थानाप्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नसीम और सराजुदीन को गिरफ्तार कर 55 जिलेटिन छड़, एक बंडल फ्यूज तार और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।आरोपी अवैध खनन माफियाओं को मोटी कीमत पर विस्फोटक सामग्री बेचते है।
*हथकढ़*
*शेखपुर थानाप्रभारी रामकिशोर के अनुसार पांच लीटर हथकढ़ शराब सहित मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
*बदमाश चाकू के साथ गिरफ्तार*
*खैरथल थानाप्रभारी दारा सिंह के अनुसार दुली चंद उर्फ दुल्ला उर्फ गब्बर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी चर्चित लीज हत्याकांड में वांछित है।आरोपी कई गैंग में सक्रिय है।आरोपी पुलिस से दूरी बनाए रखने कर लिए मोबाइल नहीं रखता है।
*बहरोड़*
*हाईवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत । दिल्ली - जयपुर हाईवे पर गांव देहमी के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई जबकि उनके साथी को हादसे में मामूली चोट आई पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस परिजनों को सुपुर्द कर दिया
* जिले में 147 में संक्रमित मिले इनमें चार बंदी*
* कोरोना का संक्रमण रोकने में विफल सरकारी इंतजामों का नुकसान बढ़ता जा रहा है जिले में 4 बंदियों व रोडवेज के एक ड्राइवर सहित 146 और लोग गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए