पौधारोपण व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (27 अगस्त) उपखंड के गांव नगला तुला के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में गुरूवार को तहसीलदार अलका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पौधोरोपण व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां तुलसी, एलोवेरा, कडी पत्ता, सतावर, नींबूं, आंवला व बिल्वपत्र आदि के औषधीय पौधे लगाए गए और उनके पालन पोषण व उपयोग से संबंधित जानकारी देते हुए सभी नागरिकों को पेडपौधो का पालन पोषण व संरक्षण और प्रतिवर्ष पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचने के उपायों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया और बताया कि वह अत्यावश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकले व यात्रा प्रवास पर भी बहुत आवश्यक होने पर जाऐं। भीडभाड से बचे और मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने, सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने आदि नियमों का भी विशेष ध्यान रखे तभी अपने को व अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकेगा। कार्यक्रम में लुपिन संस्था के डाॅ.भीमसिंह, शालो हैम्ब्रोज, हितेश मित्तल, संजीव कुमार, हंसराम, रामसहाय व रिंकु भल्ला सहित अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।
- संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट