खानसूरजापुर के ग्रामीणों को किया जागरूक
भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (27 अगस्त) उपखंड के गांव खानसूरजापुर में गुरूवार को उपखंड अधिकारी ललित मीणा की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों व वहां के विधालय परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार के समान है। इसलिए हमें इस महामारी से बचने के लिए कोरोना एडवाईजरी के उपायों व सलाह का आवश्यक रूप से पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए ताजा व पौष्टिक भोजन करने, स्वच्छता व पौधारोपण करने का ध्यान रखने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में चंद्रशेखर सरपंच , कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश तिवारी, आंगनबाडी सुपरवाइजर सुनीता दिवाकर, महिला स्वास्थ्यकर्मी पूनम, केदारनाथ, सचिव भीमसिंह, कृषि प्र्यवेक्षक हेतराम, आदि भी मौजूद रहे।
- संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट