बल्देवगढ़ में भगवान नरसिंह मेला: दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु-श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

Sep 9, 2023 - 14:41
Sep 9, 2023 - 14:41
 0
बल्देवगढ़ में भगवान नरसिंह मेला: दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु-श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

गोलाकाबास (अलवर)  रितीक शर्मा 

गोलाकाबास- समीपवर्ती ग्राम पंचायत बल्देवगढ़ के पटेल बसती में 850 वर्षो पुराना भगवान कृष्ण के अवतार नरसिंह का स्थान आज भी विख्यात है जागा की पोथी व बुजुर्गो के अनुभव के अनुसार कम कम 850 वर्षो पहले से नरसिंह देव महाराज व मेले का आयोजन  पौराणिक रीति रिवाजों की मान्यताओं के चलते आज भी भगवान नरसिंह की छाया मेले में देखने को मिलती है

परंपराओ को बनाए रखते हुए नरसिंह सेवा समिती में तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अष्टमी की रात्रि जागरण तथा नवमी  दोपहर से साय करीब 9 बजे तक मेले व भंडारे का आयोजन चलता रहा जिसके चलते बाबा नरसिंह स्थान पर डब बाजे के साथ बाबा की छाया ने श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। मच संचालन नंदू शर्मा (बंदावला) ने बताया की इस अवसर पर करीब 6000 हजार श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लेते हुए भंडारे में देशी घी से निर्मित लड्डू, व पकवानों की पंगत प्रसादी पाई। नरसिंह सेवा समिती बल्देवगढ़ के तत्वाधान में शांतिपूर्ण तरीके से मेले व भंडारे का आयोजन सफल रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

पत्रकार रितीक शर्मा रितीक शर्मा पत्रकार (GXPRESS) गोलाकाबास, तह.राजगढ, जिला अलवर(301410) मो 7878481683 भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष, वंदे भारत टीवी न्यूज, aima media,