07 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर के फार्मासिस्टों ने शहीद स्मारक पर दिया धरना
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के तत्वधान में जयपुर शहीद स्मारक में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश भर से करीब 700 फार्मासिस्ट उपस्थित हुए। 5 फार्मेसिस्ट सदस्य सरकार की तरफ से वार्ता के लिए बुलाये गये। लेकिन यूनियन को कोई सकारात्मक जवाब नही मिला। इससे पहले भी फरवरी 2023 को रैली की गई थी जिसमे भी 5 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के प्रतिनिधि से मिला था तथा सकारात्मक जवाब भी दिया उसके बावजूद 5 माह बीत जाने के बाद भी कुछ भी नही हुआ। प्रदेश अध्यक्ष आनंद सुरा ने बताया कि चिकित्सा विभाग में फार्मासिस्ट संवर्ग ही ऐसा संवर्ग है जिसे किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं मिलता है। नर्सिंग,लैब रेडियोग्राफर, यहा तक की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी सभी प्रकार के भत्ते मिलते है। ये फार्मासिस्ट की जायज मांग है जिसे वो शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 11 सालो से रख रहे है। लेकिन आज तक कुछ भी नही मिला है जिससे फार्मासिस्ट में बहुत रोष है।