भाईचारे के साथ आगामी पर्व मनाने का किया निर्णय
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) गायत्री परिवार ट्रस्ट खैरथल की सम्पन्न हुई गोष्ठी में आगामी त्यौहारों को देखते हुए अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई। गायत्री परिवार के सियाराम गोयल ने बताया कि आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या पर पित्तरों के तर्पण एवं पिण्ड दान का कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से परिजन पधारेंगे।
गोयल ने बताया कि सामग्री की व्यवस्था गायत्री शक्तिपीठ की ओर से की जाएगी। वहीं नवरात्रों का प्रारंभ हो रहा है,यह समय साधना, पूजा एवं अपनी उर्जा को बढ़ाने के लिए अति उत्तम रहता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ खैरथल पर प्रातः 5 से 6 बजे तक साधना की व्यवस्था रहेगी एवं आरती के पश्चात 6.30 से 7.15 तक नियमित हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।14 नवंबर को गायत्री शक्तिपीठ पर अन्नकूट का आयोजन होगा।यह गोष्ठी मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कैलाश झालानी, विद्यासागर, घनश्याम गुप्ता, मुसद्दीलाल, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।