राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में हुई भाषण प्रतियोगिता
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में कॉलेज शिक्षा के दिशा निर्देश अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में आज महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनोज चोपड़ा ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कर विद्यार्थियों को मिशन राजस्थान 2030 के बारे में बताया तथा भाषण प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तों के बारे में जानकारी दी। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार गोयल, देवी सिंह व्याख्याता, दिनेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक रहे जिनकी उपस्थिति में महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लिया। भाषण की विषय वस्तु राजस्थान मिशन 2030 था जिसकी समय अवधि प्रत्येक छात्रा के लिए तीन मिनट निर्धारित थी। इस अवसर पर देवीसिंह व्याख्यता ने छात्राओं को महाविद्यालय की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लेने की बात कही।प्राचार्य महोदय ने बताया की भाषण प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन बुधवार को किया जाएगा जिसमे प्रथम चरण की विजेता छात्राए भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में विजेता रही छात्रा महक अग्रवाल अब जिला नोडल पर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी। अपने वक्तव्य मेंउन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास का कार्य करती हैं और उन्हें सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलता है इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।