कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में छात्राओं को दी गई सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी

राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत हुआ आयोजन

Oct 11, 2023 - 17:30
 0
कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में छात्राओं को दी गई सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी

खैरथल (हीरालाल भूरानी )राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत छात्राओं को रोड दुर्घटना के प्रति जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।आज के इस सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण के प्रमुख वक्ता डॉ मयंका सिंह  थी। जिन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, नो ड्रिंक नो ड्राइव,ट्रैफिक रूल्स, ट्रॉमा केयर सेंटर, यातायात के प्रतीक चिन्हों का अर्थ, वाहन बीमा आदि पर विस्तार पूर्वक छात्राओं को बताया। राजस्थान राज्य महिला नीति के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने छात्राओं को सड़क पार करते समय रखने वाली सावधानियां रखने पर बल दिया। प्रोफेसर डॉ राजकुमार गोयल ने हेलमेट का सही प्रयोग व घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए हमेशा सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी ।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा ने देश में सड़क दुर्घटना से बढ़ रही मौतो पर चिंता जताते हुए 'दुर्घटना से देर भली' पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के तैयार कर लाए गए पोस्टरो की प्रदर्शनी का आयोजन भी महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया ने ड्राइविंग करते समय सावधानिया रखने के साथ साथ पूर्णतया यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉक्टर उमा शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं सहित महाविद्यालय स्टाफ प्रकाश चौधरी, सुरेश कुमार नगेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................