जनकसिंहपुरा गांव के ग्रामीणों ने फ्लाई ओवर नहीं बनने एवं अन्य समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मुंडावर (खैरथल-तिजारा) देवराज मीणा
विधानसभा चुनाव का जनकसिंहपुरा गांव के ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया। पार्षद सतीश ने बताया कि जनकसिंहपुरा गांव हाईवे के दोनों तरफ बसा हुआ है। ग्रामीणों की आवश्यक कार्य के लिए दोनों तरफ आना-जाना रहता है। ग्रामीणों की फ्लाई ओवर की समस्या का समाधान अलवर सांसद बालक नाथ के द्वारा फुट ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक नहीं बन पाया। स्कूली बच्चों को हाईवे क्रॉस करना बड़ी चुनौती बनी हुई है ।समस्या को लेकर ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओं से काफी बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर रोष प्रकट किया गया। ग्रामीण महिला रामकला ने बताया की जब तक फ्लाई ओवर की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम विधानसभा चुनाव में भागीदारी नहीं करेंगे।
इस अवसर पर सतीश पार्षद,मनभर,पूर्व पंच अशोक, हरिराम राजू ,सेधु, रामजीलाल ,नरेश ,रूढ़ाराम, सतीश ठाकुरदास, दुलीचंद, मनीता, रामकला, रामकिशन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।