पुलिस नाकेबंदी में बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपए की नगदी बरामद- 2 गिरफ्तार
बड़ौदामेव,अलवर
राजस्थान विधानसभा 2023 के मद्देनजर नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख की नगदी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है
इस कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवे शराब अवैध कैसे तस्करी की नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के तहत बड़ौदामेव थानाधिकारी ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट शीतल पर नाकाबंदी व संदिग्घ वाहन ,व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान मारुति स्विफ्ट कार में चालक मोहित पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी सांप की नगली थाना सोहना जिला गुड़गांव हरियाणा को 3 लाख रुपए संदिग्ध रूप से ले जाते हुए पाए जाने पर चालक द्वारा उसके पास इस राशि के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया गया जिस पर शख्स की मौजूदगी में नगदी को गिना गया तो कुल राशि 3 लाख रुपए पाई गई शख्स के पास मिली राशि संदिग्ध होने पर राशि को धारा 102 में जप्त किया गया एवं वाहन के कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 20 एमबी एक्ट में जप्त किया गया। और चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया
वहीं दूसरे मामले में नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपए नगद राशि जप्त की गई जो कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट शीतल पर नाकाबंदी व संदिग्ध वहां व्यक्तियों की जांच के दौरान वाहन इकोस्पोर्ट में चालक कन्हैया गौंण्ड पुत्र गणेशराम निवासी कालका जी नई दिल्ली को 17 लाख रुपए की संदिग्ध राशि ले जाते हुए पाए जाने और उसके पास मिली राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने और ना ही कोई दस्तावेज साक्षी पेश किया गया जिस पर शख्स की मौजूदगी में नगदी को गिना गया तो कुल राशि 17 लाख रुपए पाई गई। जप्त की राशि 10 लाख रुपए से अधिक होने पर उक्त राशि की सूचना आयकर विभाग को दी गई।