नवसृजित पंचायत समिति गोविंदगढ़ में थमने का नाम नहीं ले रहे विवाद: अब प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्यशैली पर लगाए प्रश्नचिन्ह

Apr 2, 2022 - 00:45
Apr 2, 2022 - 02:23
 0
नवसृजित पंचायत समिति गोविंदगढ़ में थमने का नाम नहीं ले रहे विवाद: अब प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्यशैली पर लगाए प्रश्नचिन्ह

गोविंदगढ़ विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा के ऊपर कार्यालय में समय पर नहीं आने और अनियमितताएं बरतने का आरोप

विकास अधिकारी एवं प्रधान कार्यालय मे संयुक्त शौचालय बनाए जाने के मामले मे भी मिला भ्रष्टाचार

कार्यालय मे नही है कोई मूवमेंट रजिस्टर, आने जाने कार्मिकों की समिति के पास नहीं कोई भी डिटेल

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ पंचायत समिति की प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा के ऊपर आरोप लगाया गया है कि वह मनमाने तरीके से यहां पर कार्य कर रहे हैं साथ ही कार्यालय में समय पर नहीं आने और अनियमितताएं बरतने पर फटकार लगाई।
प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने बताया कि विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा का कार्यालय आने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है जिसके कारण से पंचायत समिति का कार्य प्रभावित हो रहा है यही नही विकास अधिकारी कार्यालय से कहीं भी बिना एंट्री के चले जाते हैं जबकि मूवमेंट रजिस्टर में कार्यालय से जाने पर एंट्री करना अनिवार्य होता है लेकिन सिर्फ उपस्थित पंजिका पंचायत समिति में रखी हुई है जिस पर आने वाले कार्मिक अपने हस्ताक्षर कर चले जाते हैं कोई भी कर्मचारी कहीं जाता है या आता है तो मूवमेंट रजिस्टर पर किसी की भी कोई एंट्री दर्ज नहीं है 
प्रधान का कहना है कि लापरवाही यहां पर समाप्त नहीं हो रही है पंचायत समिति को बने कई माह बीत चुके हैं लेकिन पंचायत समिति में अभी तक मूवमेंट रजिस्टर ही नहीं बना है। जिसकी वजह से इनकी आने जाने की कोई भी डिटेल समिति के कार्मिकों के पास नहीं होती है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जब प्रधान ने विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा से मूवमेंट रजिस्टर मांगा तो उन्होंने बगले ताकना शुरु कर दिया और कहा कि संस्थापन के पास रजिस्टर है। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी ऑफिस में रजिस्टर नहीं मिल पाया, जब विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो वह वहां से चले गए

जिससे उन पर लगाए गए आरोपों के जवाब नहीं मिल पाए, जिससे साफ जाहिर होता है कि अभी तक पंचायत समिति के कितने काम विकास अधिकारी की उदासीनता और अनियमितताओं के चलते अधूरे लटके हुए हैं। इसके अलावा प्रधान रसनम चौधरी के द्वारा आरोप लगाया गया कि विकास अधिकारी एवं प्रधान कार्यालय मे संयुक्त शौचालय बनाए जाने में भी इनके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है

जहां कार्य भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है और कार्य समायोजन पहले ही करवा कर रुपए उठाने के लिए दस्तावेज प्रधान के समक्ष पेश कर दिए गए, वही प्रधान का कहना है कि प्रधान के कार्यालय को इनके द्वारा एक स्टोर की तरह बनाया हुआ है जहां पर कट्टे पानी की टंकी टाइल्स आदि बिखरे हुए हैं और लाइट के बोर्ड उखड़े हुए हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है