किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) कामा कस्बे में आज किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही गुर्जर समाज के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा। सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की परिवार को यह आघात प्रदान करने की शक्ति प्रदान करें और उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
कोट ऊपर स्थित डीजी लाइब्रेरी के संस्थापक ने बताया कि राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लीड करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का सुबह निधन हो गया है। किरोड़ी बैसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बैंसला ने जयपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है।
बता दें कि राजस्थान में बैंसला को गुर्जरों की अधिकारों की लड़ाई में अगुवा के रूप में जाना जाता है। बड़ी बात यह है कि उनके एक इशारे पर गुर्जर समाज एकजुट हो जाता था। आज उनके निधन पर गुर्जर समाज के लोगों में शोक है, इस मौके पर प्रकाश गुर्जर सेऊ डीजी लाइब्रेरी, नन्नूराम भैसेरा, हरिओम कनवाड़ा, महेश कनवाड़ा, रामवीर कनवाड़ा, रोनी पाही, अवतार कनवाड़ा, रामवीर भैसेरा, देवेंद्र पुत्र पदम मास्टर कनवाड़ा, लक्ष्मण बरौलीधऊ सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।।