वल्लभनगर पूर्व विधायक ने शुरू किया जनसुनवाई कार्यक्रम

Apr 1, 2022 - 23:21
Apr 2, 2022 - 00:11
 0
वल्लभनगर पूर्व विधायक ने शुरू किया जनसुनवाई कार्यक्रम
वल्लभनगर के डाक बंगले में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर जनसुनवाई करते हुए।

वल्लभनगर में लोगों की समस्याओं से अधिकारियों को करवाया अवगत

उदयपुर  (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने शुक्रवार को वल्लभनगर स्थित डाक बंगले में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से विभिन्न समस्याएं सुनकर अधिकारियों को अवगत करवाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि तारावट की स्व जलधारा योजना का बिजली का बिल काफी समय से लम्बित हैं लेकिन पंचायत भुगतान जमा नहीं करवा रही है। वहीं विभिन्न पंचायतों में पात्र लोगों के नाम आवास की सूची से हटा दिये गये हैं जबकि दो-तीन मंजिला मकानों के मालिकों के नाम आवास योजना की लिस्ट में सम्मिलित कर दिये है। इसकी जांच के लिए मांग उठाई गई। उल्लेखनीय हैं कि पूर्व विधायक भीण्डर प्रत्येक माह की एक तारिख को वल्लभनगर, 5 को कानोड़, 8 को कुराबड़, 9 को भीण्डर पंचायत समिति एवं 10 को भीण्डर नगर पालिका में जनसुनवाई करेंगे।
इसके अलावा राजस्व मामलों की त्रुटियों मे अभी भी सुधार नहीं हुआ हैं जबकि जिलाधीश ने निर्देश दिये थे कि विभाग की गलती को स्वयं विभाग सुधारेगा। लेकिन अभी भी लोगों को कर्मचारियों द्वारा 136 में मुक़द्दमे दायर करने का दबाव बनाया जा रहा है। वल्लभनगर में पंचायत समिति की घोषणा तो हो गई पर लेकिन अब तक ना तो ज़मीन का चयन हुआ है ना भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। कई वर्षों से बाजी का कुआं से पूरियाखेड़ी सड़क नहीं बनी व रास्ते पर अतिक्रमण भी कर रखा है। भमरासिया के पास उड्डयन विभाग का एक कार्यालय था वहा ख़ाली होने के बाद ग्रामीण श्मशान के लिए भूमि आवंटन चाहते है। रुण्डेडा में शौचालय निर्माण हुए काफी समय पहले हो गया परन्तु किसी की भी निर्माण राशि अब तक जारी नहीं हुई है।
इन सभी समस्याओं पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठा कर समाधान करायेंगे। इस दौरान मांगीलाल डांगी धमानिया, यशवंत सिंह पूरियाखेड़ी, नन्दलाल लोहार, देवीलाल विकेला, खेमराज डांगी तारावट, गोवर्धन तेली, सुरेश डांगी, मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह, प्रदेश महामंत्री सज्जन सिंह, भरत टेलर उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है