चेटीचंड की तैयारियां तेज: सिन्धी समाज ने सिन्धु संगम ध्वज यात्रा के साथ निकाली वाहन रैली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) झूलेलाल मंदिर नवयुवक मंडल ट्रस्ट बापूनगर के तत्वावधान में इष्टदेव झूलेलाल साहिब का अवतरण दिवस चेटीचंड एक से दो अप्रेल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत ही शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकाली गई। महोत्सव के तहत शुक्रवार को सिंधु सेवा समिति के पदाधिकारियों , ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली बापूनगर, सिंधु धाम से रवाना होकर पन्नाधाय सर्किल, ,चंद्रशेखर नगर, होते हुए रेलवेस्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर चौराहे में पहुंची। इस दौरान बडी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाये, बच्चे पुरुष जय झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए चल रहै थे,
- ध्वजा रैली निकालकर समाज में एकता और प्रेम से रहने का संदेश दिया
ध्वज यात्रा बापूनगर से 09:30 बजे संतों और प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से निकाली गई महंत गणेश दास इच्छापूर्ति पारी माता, महंत श्री बाबूगिरी जी, एव जिला पुलिस अधीक्षक ,डीटीओ वीरेंद्र सिंह राठोड़, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी,सिन्धी समाज की संगठनों एवं समाज सेवी संस्थाएं के तत्वाधान में आयोजित की गई समाज सेवी हेमन्त दास भोजवानी, सिन्धी सेटल पंचायत अध्यक्ष रमेश सबनानी, झूलेलाल मित्र मण्डली अध्यक्ष हीरा गुरनानी, भारतीय सिन्धू सभा, सिन्धु सेना, प्रेम प्रकाश मण्डल, शास्त्री नगर महिला मण्डली, सिन्धु नगर महिला मण्डली, बापूनगर महिला मण्डली, पूज्य झूलेलाल मन्दिर बापू नगर, पूज्य झूलेलाल मन्दिर सिन्धु नगर, पंचवटी झूलेलाल सेवा समिति, चन्द्रशेखर आजाद नगर झूलेलाल मन्दिर कमेटी, हाऊसिंग बोर्ड झूलेलाल मन्दिर कमेटी, सिन्धु नगर झूलेलाल मन्दिर, सिरक्की मौहल्ला झूलेलाल मन्दिर कमेटी एवं सर्व सिन्धी समाज की संस्थाओं ने मिलकर इस यात्रा आयोजन सफल बनाया यात्रा के पश्चात दादे साहब झूलेलाल मन्दिर में ध्वजारोहण किया गया फिर महाआरती के प्रसाद वितरित किया गया
हरीश मानवानी ने सभी सेवाभावी समाज के नागरिक बन्धुओ अथवा संतों एवं जनप्रतिनिधियों समाजिक संस्थाओं और प्रशासन का धन्यवाद और आभार जताया, यात्रा समाज सेवी दिलीप रावानी, जितेंद्र रगलानी,कमलेश खेराजानी, चन्दपकाश चन्दवानी,जया लुधानी, पुर्व पार्षद मीना लिमानी, समाज सेवी वर्षा मोटवानी, पार्षद इन्दू , चन्दन शर्मा, राजकुमार दरयानी, परमानंद गूरनानी, डाक्टर विशाल जेठानी, समाज सेवी भगवान पूरगानी, राजेश छतवानी,भरत तनवानी,विरूमल पुरसानी, राजेश माखीजा, गूलशन विधानी, नाका रामसिगानिया, राजकुमार टहलयानी, भगवान,सूरेश लोगवानी,मनिष शब्दानी,कमल पहलवानी, गोवर्धन जेठानी,कमल वेशवानी,पिंटू करनानी, किशोर लखवानी, मूलचंद लोहानी, गोवर्धन जेठानी, आशीष चंदवानी इत्यादि मौजूद रहे।