राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत रामगढ़ में हुई कार्यवाही
रामगढ़ अलवर
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रामगढ़ कस्बे के मथुरा पनीर भंडार और चौधरी कलाकंद भट्टा पर कार्यवाही करते हुए फूड इंस्पेक्टर हारून खान ने दूध और पनीर के नमूने लिए गए
खान ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में कार्यवाही करते हुए नमूने लिए जा रहे हैं
जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार अलवर जिले में दो टीमें कार्य कर रही हैं जिसमें एक टीम तिजारा की तरफ गई है और दूसरी टीम रामगढ़ में एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही कर रही है जिसमें तहसीलदार घमंडी लाल मीणा और पटवारी पंकज वर्मा एवं पुलिस प्रशासन भी साथ में है और बताया कि जगह-जगह शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत दूध पनीर और दूध से बने मिष्ठान के नमूने लिए जाएंगे यदि कहीं मिलावट पाई जाती है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।