बालिका व महिला यौन उत्पीड़न के मामले को देखते हुए बेखौफ आवाज़ जागरूकता अभियान की कठूमर पुलिस ने की शुरुआत
अलवर,राजस्थान
कठूमर ::- महिला बाल अत्याचार एवं हिंसा के विरुद्ध अभियान कठूमर पुलिस द्वारा श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राईट्स एवं एंट्री यहूमन टै़फिकिंन राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जयपुर रेंज जयपुर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जिला अलवर के निर्देशानुसार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं कानून के प्रति सजग करने व लैंगिक समानता उत्पन्न करने व महिला अपराधों में कमी लाने महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से चलाया गया बेखौफ आवाज जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए कठुमर इलाका थाना के ग्राम पंचायत बहतू कला में आम जन संवाद किया गया
महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व यौन उत्पीड़न के मामले को देखते हुए राज्य पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान आवाज चलाया गया जिसमे महिलाओं पर यौन उत्पीड़न एवं न्याय अपराध को लेकर जागरूकता महिला अत्याचारों बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा, कानूनी जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व पर चर्चा के साथ समझाइश की गई साथ ही आम लोगों को बताया गया कि आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला अत्याचार व बलात्कार संबंधी घटना को तुरंत अवगत करावे आम लोगों को बताया कि महिलाओं में बालिका का सम्मान दिलाने में उनकी देखो आवाज प्रशासन तक पहुंचने के प्रति जागरूक करें