ईमानदारी का दिया परिचय, काँपरेटिव सहकारी मंडी के ट्रक से सरसों की बोरी गिरने के 2 दिन बाद वापिस लौटाई
रैणी अलवर
रैणी कस्बें के रामपुरा रोड पर काँपरेटिव सहकारी मंडी के ट्रक से एक सरसों की भरी बोरी रास्ते में गिर गई बोरी गिरने की जानकारी ई-मित्र संचालक लोकेश मिश्रा को हुई तो वह तुरंत ट्रक चालक को आवाज देने के लिए के पीछे काँफी दूर तक भागा लेकिन आवाज नही सुनने और ट्रक की गति तेज होने के कारण ट्रक हाथ नही अाया इसके बाद बोरी को अपनी दुकान पर लाकर ट्रक का वापिस आने का इंतजार किया ट्रक वापिस नही आने पर मोटरसाइकिल द्वारा रैणी काँपरेटिव मंडी पहुंचकर जानकारी दी वहाँ से राजगढ़ - रैणी मंडी के जीएम नवल गुर्जर से संपर्क किया गया गुरूवार दोपहर बाद नवल सिंह गुर्जर बोरी को लेने ई-मित्र संचालक लोकेश मिश्रा की दुकान पर पहुंचे लोकेश मिश्रा ने सरसों से भरी बोरी को ईमानदारी के साथ रैणी राजगढ़ काँपरेटिव सहकारी मंडी के जीएम नवल गुर्जर को लौटा दिया और ईमानदार का परिचय दिया नवल गुर्जर ने ई-मित्र संचालक लोकेश मिश्रा की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट