टिड्डी दल से भूमीपुत्र किसान हुए चिन्तित, थाली, परात, घंटी आदि बजाकर भगाया
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा में बुधवार को देर सांयकाल को टिड्डी दल ने भूमि पुत्र किसानों के खेतों में अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार टिड्डी दल नारायणपुर ग्राम पंचायत के पूर्व दिशा के उड़ता हुआ बामनवास कांकड़, मुण्डावरा से उड़कर आकाश मार्ग से पश्चिम दिशा की ओर मुख्य बस स्टैंड के ऊपर से होते हुए ढाणी राजबाग, ज्ञानसिंह की ढाणी होते हुए ज्ञानपुरा, कराणा, बिलाली, बड़ागांव, कारौली की ओर जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में खेतों में टिड्डी दल फसलों पर बैठने लगी जिसे भूमि पुत्र किसान चिंतित हुए एवं थाली, परात, घंटी आदि जोर जोर से बजाने लगे एवं टिड्डी दल को भगाने में कामयाबी प्राप्त की। टिड्डी दल के प्रकोप की जानकारी हुक्मनामा समाचार के संवाददाता सुनील कुमार शर्मा के द्वारा नारायणपुर उपतहसीलदार कैलाश चंद्र पोसवाल को फोन के माध्यम से दी गई, जिसमें कैलाश चंद पोसवाल ने कहा कि टिड्डी दल के बचाव के लिए हमें परिवार के साथ मिलकर सभी किसानों को जोर-जोर से थाली,परात, घंटी एवं डीजे की ध्वनि के द्वारा बजा कर भगाने के लिए कार्य करें एवं टिड्डी दल को हावी न होने दें। जिसको लेकर किसानों के परिवार सहित नारायणपुर से टिड्डी दल को भगाने में सफलता हासिल की जो पश्चिम दिशा में ज्ञानपुरा, कराणा, बड़ागांव, कारौली की ओर प्रस्थान कर गई।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट