निःशुल्क होम्योपैथी परामर्श एवं उपचार शिविर में उमड़ी भीड़,बताए स्वस्थ रहने के गुर
बयाना भरतपुर
बयाना 15 जुलाई ।बयाना में आज बुधवार को आयोजित निशुल्क होम्योपैथी उपचार शिविर में बीमार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।शिविर में भरतपुर से आए होम्योपैथी चिकित्सक डॉ, रोहित भारतीय ने मरीजों की जाँच कर परामर्श दिया व उपचार किया।इस दौरान उन्होंने इस शिविर में आए लोगों को स्वस्थ रहने के गुर बताते हुए उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए व मास्क एवं सेनेटाइज व सोशल डिस्टनसिंग आदि नियमों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं की जानकारी देते बताया कि इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और होम्योपैथी पद्धति से बीमारी का बिना ऑपरेशन के व जड़ से ही उपचार किया जाता है।शिविर संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश महावर ने बताया कि यह शिविर कई वर्षों से दिव्य जीवन निर्माण सेवा समिति की ओर से प्रत्येक महीने की पहली तारीख व 15 तारीख को मिराना रोड स्थित भवन में आयोजित किया जाता है।जिसमें आने वाले मरीजों को निशुल्क उपचार, दवाई व परामर्श दिया जाता है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट