अमरनाथ यात्रा से सकुशल लौटे बाबा हरिबोल व शिवराम दास
आदि बद्री कृष्ण क्रीडास्थली, वनसरक्षित क्षेत्र मे खनन रूकवाने का कार्यक्रम अनुसार करेंगे अनुशरण
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) बाबा हरिबोल, बाबा शिवराम दास अमरनाथ यात्रा से सोमवार को सकुशल लोट आऐ है। अमरनाथ यात्रा दोरान बादल फटने से हुई त्रासदी में अफरातफरी मचने के दोैरान में दोनो साधुओ के मोबाइल व पांच हजार रूपये प अन्य सामान गायव हो गया है। बाबा हरिबोल शिवराम दास ने बताया है की दिल्ली से हवाई जहाज में अमरनाथ बाबा के दर्शनो हेतु सुरक्षित रवाना होकर पहुच गए। लेकिन अचानक बादल फटने से अफरातफरी भगदड मच गई। हम भी सुरिक्षत स्थान पर पहुच गए। लेकिन जहॉ बेग आदि सामान रखा था उसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया या पानी मे बह गया। थेले मे हरिबोल के पाच हजार रूपये, मोबाइल व शिवराम दास बाबा का मोबाइल गायव हो गए है।
उन्होने बताया है की हमारी यात्रा सफल हो गई है।अमनाथ यात्रा से आने के बादबाबा हरिबोल भैसेडा आश्रम पहुच गए है शिवरामदास बाबा आदिबद्री पहुच गए है। हरिबोल बाबा ने पूछने पर बताया कि कृष्ण की क्रीडा स्थल पर अवैध खनन बंद कराने व धार्मिक पर्वत श्रृख्लाओ को खनन मुक्त कराने के लिए कार्यक्रम अनुसार अनुशरण किया जावेगा, उनका यह फैसला अटल है
साथ ही उन्होने बताया है प्रशासन पाबदी लगाने के प्रयास जुटा हुआ है। लेकिन इस बार साधु संत किसी के मानने वाले नही है क्योकि सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी की है। जो बर्दास्त नही है।