धोलेट में खनन जॉन का रास्ता अवरूध खनन व्यवसाई परेशान : रसूखदार के दबाब के चलते असहाय
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी क्रशर जॉन से रायल्टी को ठेका मार्च मेें समाप्त होने के बाद पूर्व की राह पर राजनेतिक सरंक्षण के इशारे पर खनन माफिया गिरोह सक्रिय हो गया है। जिसके इशारे पर सोमवार को गिरोह के लोगो ने धोलेट में निजी खेत में बना रास्ता अवरूध कर दिया गया हेै। जिससे खनन सामग्री से भरे डम्फरो की निकासी मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिससे व्यापारियो का आर्थिक नुकसान झेलना पड रहा है।माफिया रास्ते के नाम पर फिर से बूसली करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मोके पर पहुचकर हालत जानने की कोशिश की है। वही खनिज व राजस्व विभाग के कर्मी अधिकारी चुपी साधे हुए है।लेकिन मामला जस की तस पडा हुआ है।
ये है मामला
क्रशर जॉन से खनन सामग्री से भरे डम्फर निकासी का रास्ता धोलट में होकर निजी आराजी के खेतो में से होकर निकलता है जिसके बदले किसानो व रायल्टी संचालको की सहमति रास्ते निकासी का किराया पेय करता था। रायल्टी संचालक अवेधानिक कार्य करने के लिए करोबार से जुडे विभागो को सुविधा शुल्क देना आमबात हो चली है। इसके समीप से सरकारी रास्ता है जो सुकडा व बंद होने के कारण अनउपयोगी पडा हुआ है।जिसको लेकर खनिज विभाग व स्थनिय प्रशासन गम्भीर दिखाई नही देता है।जिसके कारण सरकारी रास्ता बंद पडा है क्रशर जौन के व्यवसाई को डम्फर व ट्रक आदि निकासी मे समस्या का सामना करना पडता है। उसी का फायदा खनन माफिया ग्रिरोह उठाता आ रहा है।इस मामले को लेकर स्थानिय हल्कापटवारी से लेकर आलाधिकारी की रास्ता बंद होने के मामले मे अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। वही पुलिस भी अपने बचाव मे ेलगी हुई है। इन माफियाओ को राजनेतिक सरंक्षण प्राप्त होने के कारण हर कोई शिकायत करने से कतराता है। जबकि सरकारी रास्ते में अतिक्रमणीयो ने अतिक्रमण कर रखा है कुछ रास्ते मे कीचडनुमा दलदल बनी रहती है।
राजनेता पुलिस अधिकारी की नोकझोक-
सूत्रो के अनुसार रास्ते के मामले को लेकर गत दिनो पुलिस के एक आलाधिकारी व खनन माफियाओ के राजनेतिक सरंक्षक के बीच काफी गर्मा गर्मी होने का मामला प्रकाश मे आया है।लेकिन रास्ता चालू कराने को लेकर खनिज विभाग भी चुपी साधे हुए हेै।रास्ता चालू कराने के नाम पर खनन माफिया २५०सौ रूपये से लेकर ३५०रूपये की अवेध बसूली करने की फिराक में होने की सूचना मिल रही है। पूर्व में ३ सौ रूपये की अवेध बसूली माफिया बसूली को लेकर व्यवसाई व माफियाओ के बीच विवाद होते रहे है।
इनकी कहना :-
वर्जन- रास्ता बंद है वाहन नही निकल रहे है व्यापारी परेशान है व्यापारी उस रायल्टी संचालको की ओर दी जानेवाली राशि खेत वाले को देेने को तैयार है।मजबूरी यह है की सरकारी रास्ते में लोगो ने अतिक्रमण कर रखे है। जिसमे से वाहन नही निकलते है राजनेतिक सरंक्षण के कारण कोई सुनता नही है। कल क्रशर संचालको की मिटिग करने वाले है- जे.पी तॅवर क्रशर यूनियन अध्यक्ष
-रास्ताबंद होने का मामले की शिकायत कोई नही आई है। लेकिन जानकारी मे आया है रास्ता बंद कर दिया गया है। इसको लेकर हल्का पटवारी को कह दिया गया है। -अनील कुमार तहसीलदार पहाड़ी
-रास्ता बंद होने की नही सुनी है। कोई शिकायत भी नही आई है।खनन सामग्री के वाहनो के निकासी के रास्ते की जानकारी नही है- जावेद खान हल्का पटवारी तहसील पहाड़ी
मिडिया के माध्य से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली मोके पर पहुचकर देखा तो वह खातेदारी के खेत से निकलने वाला रास्ता बंद है,किसी ने शिकायत भी नही दी है।- शिवलहरी मीणा थाना प्रभारी पहाड़ी