पापडा में तालाब वाले बालाजी मंदिर व डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में जागरण आज मेला कल: 7 अप्रैल को होगा कुश्ती दंगल
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव/ राकेश सैनी) गांव के डूंगरी वाली बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण होगा। गुरुवार को हनुमान जयंती पर बालाजी की झांकी कलश यात्रा निकाली जाएगी। दिन में पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में सुलतान सिंह,मेघराज , शिवपाल राम, कालूराम,सुभाष , मोहनलाल, सुंदर लाल शर्मा, मनोज शर्मा,प्रभु ज्ञानी चंद,सुरेश कुमार सहित समस्त डुगरी वाले बालाजी के भगतगण जुटे हैं।
वही बाघोली क्षेत्र के पापडा स्थित तालाब वाले बालाजी शक्तिपीठ धाम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बुधवार रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या होगी। गुरुवार सुबह बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। दिन में मेला भरेगा। रात्रि 9 बजे से आर्केस्ट्रा पार्टी मारवाड़ी म्यूजिक सीकर के संचालक अरसद मारवाड़ी, गायकार शिवराज त्योंदा, गायिका ज्योति मारवाड़ी, नृत्य कलाकार सोनिया गहलोत बीकानेर, डांसर रेखा मेवाड़ा, सोनिया पंजाब, आतिया ,ममता हरियाणा व मनीष छैला द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जावेगे। शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा ,दिल्ली ,राजस्थान, पंजाब आदि के अखाड़ों के पहलवान दांव पेंच दिखाएंगे। कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती भामाशाह अमर चंद गोयल व महेंद्र गोयल द्वारा करवाई जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा होंगे।