10 वीं बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देते पकडा भाई, पुलिस को सौपा
मान्यता प्राप्त स्कूल मे नाम दर्ज अमान्यता प्राप्त स्कूल मे शिक्षण - - बोर्ड व प्रवेश पत्र के फोटो मे हेराफेरी का मामला : मान्यता प्राप्त मे नाम दर्ज, पढाई अमान्यता में करता था छात्र
पहाड़ी ,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ मेंं मंगलवार को दसवी कक्षा के गणित पेपर मे फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते उडडन दस्ते ने पकडकर पुलिस को सोैप दिया है। शिक्षा विभाग के उडडन दस्ते ने शिकातय के आधार पर भाई के स्थान पर दूसरा डमी युवक परीक्षा देते पकडे जाने की सूचना पर क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। कठोल निवासी मुनफेद पुत्र मोरमल जो कक्षा दसवी का छात्र है जिसका नामांकन गोपालगढ़ के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल मे दर्ज बताया गया है लेकिन वह कठोल मे ही अमान्यता प्राप्त एक निजि विधालय में अध्ययन करता था।जिसका परीक्षा सेन्टर गोपालगढ के आर.बी.एम विधालय में था।मंगलवार को कक्षा दसवी के गणित का पेपर था। मुनफेद पुत्र मोरमल के स्थान पर उसके स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बन कर दूसरा भाई मुनासिव परीक्षा देने केन्द्र पर पहुचा।जिसकी भनक शिकायत के आधार पर उडडन दस्ते को लगने पर छापामार कार्रवाही शुरू की गई। जिसमें दस्ते ने मोके पर प्रवेश पत्र जप्त कर लिया जिसमें फोटो का मिलान बोर्ड के आवेदन पत्र मे अन्य फोटो लगे होने की चर्चा है जो सही परीक्षार्थी के फोटो से मेल करता है। दस्ती की जॉच में फर्जी (डमी) परीक्षार्थी पाया गया। उडडन दस्ते ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सौपते दिया है।जिसकी पुलिस गहनता से जॉच मे जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक शिक्षा विभाग ने मामला दर्ज नही कराया है।
मान्यता प्राप्त स्कूल मे नाम दर्ज अमान्यता प्राप्त स्कूल मे शिक्षण :-
मजेदार बात यह है मेवात मे शिक्षा के नाम पर फर्जी स्कूलो का संचालन हो रहा है इस मामले का अध्ययनरत छात्र कठोल मे संचालित विधालय का है जिसकी मात्र आठवी कक्षा तक मान्यता प्राप्त बताई गई है। जिसका नामाकंन फर्जकारी तरीके से गोपलगढ़ के मोैलाना अब्दुल कलाम आजाद के स्कूल मे लिखवा रखा है पूर्व मेें केई फर्जी मामले संज्ञान मे आने पर राजनेतिक दबाब के चलते उनके खिलाफ कार्रवाही सम्भव नही हो सकी है। फर्जी परीक्षार्थी पकडे जाने के बाद राजनेतिक दबाब के चलते उडडन दस्ते के अधिकारी स्थिति को स्पष्ट करने मे कतराते देखे गए।
बर्जन- फर्जी परीक्षार्थी उडडन दस्ते ने सौप दिया है शिक्षा विभाग के अधिकारी आ रहे हे जो आकर मुकदमा दर्ज कराएगे। रामनरेश मीणा थानाप्रभारी गोपालगढ
- हॉ गोपालगढ मे फर्जी परीक्षार्थी पकडा गया हेै। वह अपने भाई के स्थान परीक्षा दे रहा था ।प्रकरण बनाकर विभाग को भेज दिया गया है। वही केन्द्रीय अधिक्षक को निर्देशित कर पुलिस मे रिर्पोट दर्ज कराने के निर्देश दिए है।- प्रेम सिह कुतंल महात्मा गांंधी सेल उप निदेशक भरतपुर