क्रेशर यूनियन का वायरल पत्र फर्जी ,खनन माफियाओ की साजिश - सांसद रंजीता कोली
पहाडी , भरतपुर (भगवानदास)
कामां विधानसभा के सांसद प्रतिनिधी मनीष शर्मा पर खनन कारोबार से जुडे होने,सांसद रंजीता कोली द्वारा अवैध खनन की अनुचित आवाज उठाने का आरोप लगाते समस्त क्रेशर यूनियन कामां पहाडी क्षेत्र के क्रेशर संचालको का एक पत्र भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाम क्षेत्र में सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष ने फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है । वही मनीष शर्मा का कहना है इस तरह के पत्रो मे मानसिकता आहत करने की साजिश है
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को प्रेसवार्ता मे कहॉ की ना तो भाजपा सांसद डरेगी ना हम डरेगे पीडित को न्याय दिलाने के हर सम्भाव प्रयास कर आवाज उठाते रहेगे। खनन माफिया अवैध खनन कराने वाले बडे माफियाओ को बचाने के लिए अर्नगल बाते कर झूठे आरोप लगा रहे है। जबकि भाजपा का किसी से गठजोड नही है। ना ही किसी भी व्यापारी को बेवहज परेशानी खडी करना उदेश्य है। अपराध के खिलाफ बोलना हम सभी की नेतिक जिम्मेदारी बनती है।
ये लिखा पत्र में :-
विजासना में गत दिनो अवैध खनन के समय ढही खान में दब कर दो मजदूरो की मौत का जिक्र करते हुए लिखा है कि भरतपुर के कामां विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनीषशर्मा जो पहाडी के निवासी है।जो काफी समय से समाज में विवादित है।इनसे खान व्यवसाय से जुडे लोग बहुत परेशान है। आऐ दिन मनीष शर्मा सांसद महोदय को बुलाकर खनन व्यवसाय के खिलाफ अनुचित अवाज उठाते है।पिछले दिनो विजासना मे खान ढहने से दो लोगो की मौत हो गई थी। उसमे भी सांसद को बुलाकर प्रर्दशन किया गया।वहॉ मोजूद काग्रेस की कामां विधायक जाहिदा खान के पति जलीश खान,सरपंच हजूर खान, काग्रेस जिला परिषद सदस्य जैकम लाडमका के साथ मिलीभगत करके समाजसेवी सचिन शर्मा के नाम का उछलवाया गया है । जो की जॉच मे सरासर अनुचित एंव सत्यहीन पाया गया। क्योकि सचिन शर्मा के नाम से यहॉ कोई लीज ही नही है।यहॉ के व्यापारी भाजपा विचारधारा से वास्ता रखते है।ऐसे मे मनीष शर्मा जैसे लोगो पर अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो भाजपा से जुडे लोगो का मनोबल कमजोर होता रहेगा। मनीष शर्मा के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। इस वार्ता मे जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, घसीटा राम सेनी मण्डल अध्यक्ष गोपालगढ़, मोनू सावलेरियॉ पहाडी मण्डल अध्यक्ष, मुबारिक खान महांमत्री पहाडी आदि मौजूद थे।
वर्जन- क्रशर यूनियन की ओर से सांसद रंजीता कोली एंव उनके सांसद प्रतिनिधी मनीष शर्मा के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायती पत्र भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाम नही लिखा गया है।- जेपी तॅवर क्रशर यूनियन अध्यक्ष पहाडी
-मेरे व्हाट्सअप पर इस तरह का पत्र फॉर्वड किया गया। जिसमे मेरी भावना आहत हुई है तथा छवि खराब करने कुचक्र रचा गया है वही सांसद को बदनाम करने का असफल प्रयास है। हम किसी से डरेगे नही ना ही सांसद किसी से डरेगी हम न्याय के लिए संर्घष करते रहेगे । चन्द लोगो ने पहले भी मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर परेशान करने का कुचक्र चलाया जो भी झूठा निकला । -मनीष शर्मा सांसद प्रतिनिधी कामां विधानसभा