आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर होगा राजस्थान का विकास: पानी बिजली स्वास्थ्य व शिक्षा होगी मुक्त- खण्डेलवाल
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर वैर उपखंड पर सरपंच अरामी सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभाग प्रभारी राजेंद्र खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष ओमवीर चौधरी ने भाग लिया । बैठक में संभाग प्रभारी खण्डेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजस्थान में बनी तो पानी बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य मुक्त कर देंगे । तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी । ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के जिलों में किसानों के लिए पानी लाने के लिए बड़ा आंदोलन करके पानी उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि जिससे केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों बचती रही है। इस योजना पर बात नहीं करती है। यदि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार का प्रथम लक्ष्य इस परियोजना को पूर्ण करना होगा। जिससे राजस्थान का किसान पानी की समस्या से निजात पा सकेगा। राजस्थान में दिल्ली व पंजाब की तरह पनप रहे भ्र्ष्टाचार को झाड़ू लगाकर खत्म किया जायेगा । राजस्थान की 200 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। दिल्ली व पंजाब में जिस तरह हमने झाड़ू फेरा है उसी तरह हम राजस्थान ,हिमाचल व गुजरात में भी झाड़ू फेरकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे ।
संभाग प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल द्वारा विधानसभा के कृपाल सिंह जादौन राजपूत खरेरी, ब्रजमोहन जाटव नयागांव माफी, मानसिंह प्रजापत वैर, बीरबल जाटव फरसो, अमर सिंह जाटव मेंबर हलैना एवं अन्य 20-30 लोगों के साथ सरपंच आरामी लाल जी गुर्जर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं पूर्ण ईमानदारी से पार्टी का साथ देने का संकल्प लिया और अपने अपने विचार सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें, इसी क्रम में जिला अध्यक्ष ओमवीर चौधरी जी ने राज्य में भ्रष्टाचार का अंत कर सुशासन व्यवस्था कायम करने की बात कही विधानसभा के मुख्य कार्यकर्ता मुकेश भास्कर ने शिक्षा बिजली पानी व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने का आश्वासन दिया एवं आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले सदस्यों के लिए हलैना वैर भुसावर छोकरवाड़ा कलसाडा बल्लभगढ़ एवं अन्य स्थानों पर समय-समय पर आम सभाएं कर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने व कार्यप्रणाली का विस्तार करने का संकल्प लिया