प्रदर्शनी लगाकर लोगों को दी कोविड-19 के फैलने के कारणों और बचाव के उपायों की जानकारी
डीग,भरतपुर
डीग- प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दिनों दिन बढ़ते ग्राफ पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार उप जिला प्रशासन द्धारा कोबिड- 19 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीग कस्बे के मेला मैदान स्थित नगरपालिका परिसर में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई । इस इस मौके पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरुका, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा व बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ने प्रदर्शनी में आये लोगों को कोरोन संक्रमण महामारी के फैलने के कारणों व उससे बचाव के उपाय बताए , साथ ही उन्हें सरकार द्वारा जारी एडवाजरी का ईमानदारी से पालन करने व सोसियल डिस्टनसिंग रखते हुए मास्क के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया ।
इस प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरों में चित्रों ओर स्लोगनों के माध्यम से कोविड-19 कै फैलने और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर अधिकारियों सहित प्रदर्शनी में आये लोगों ने कोविड- 19 के संक्रमण से सम्बंधित पोस्टर पर लिखे दिशा-निर्देशों के साथ सैल्फी ली ।
- डीग से पदम जैन की रिपोर्ट